अमेरिका ने भारत के साथ 6 जुलाई को वॉशिंगटन में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक (2+2 डायलॉग) को स्थगित कर दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार रात को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से फोन पर बात की और बातचीत टालने पर अफसोस जताया। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक अपरिहार्य कारणों से बैठक टालने की बात कही गई है। जानकारों का कहना है कि बैठक के टालने के पीछे की वजह दोनों मुल्कों के बीच व्यापार संबंधों में आई खटास है। पिछले सप्ताह भारत ने अमेरिका से 29 चीजों के आयात पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था। इस साल में ये दूसरी बार 2+2 डायलॉग को टाला गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N4inle

Post a Comment

Previous Post Next Post